मोहनखेड़ा ट्रस्ट ने आचार्य श्री के दर्शन वन्दन हेतु दो गज की दूरी तय की
मोहनखेड़ा (संतोष जैन) - वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी गुरुभक्तों से आग्रह किया जाता है कि वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विज ऋषभचन्द्र सूरीश्वर जी म सा, मुनि मंडल व साध्वीवृन्दो के दर्शन वन्दन के लिये शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखे, मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करे । यदि वहां उपस्थित स्टाफ दर्शन के लिये आपको रोके तो आप उस बात को अन्यथा नही लेवे व वासक्षेप डलवाने का आग्रह छोड़ कर सिर्फ मांगलिक पाठ ही सुनने का भाव रखें। हमारे आचार्य भगवंत ,मुनिभगवन्त व साध्वी वृन्द स्वस्थ रहे ये हमारे लिये ज्यादा जरूरी है।
महाप्रबंधक श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ अर्जुनप्रसाद मेहता व PRO मोहनखेड़ा महातीर्थ सन्तोष जैन (नेताजी)
Tags
dhar-nimad