शराब पीने के लिये रुपये न देने पर मारपीट करने वाला फरार ईनामी आरोपी पकड़ाया
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी शहपुरा श्री संदीप अयाची ने बताया कि दिनाॅक 7-11-19 को रात 9-30 बजे योगेश जैन उम्र 28 वर्ष निवासी पिपरिया बेलखेडा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि शाम 4 बजे ग्राम फुलर से कपडे बेचने हेतु फेरी लगाकर आ रहा था जैसे ही फुलर एवं भीटा के बीच नहर के पास पहुंचा तभी भीटा की ओर से एक मोटर सायकिल पर कृष्णा लोधी अपने अन्य दो साथियो के साथ आया, तीनों जबरन शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे उसने रूपये देने से मना किया तो तीनो ने गालीगलौज कर हाथ मुक्को एवं राॅड तथा किसी चीज से उस पर हमला कर जांघ, मे चोट पहुचंा दी, कृष्णा कह रहा था दुबारा यहाॅ दिखा तो जान से खत्म कर देंगे। रिपोर्ट पर धारा 327,323,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पतासाजी करते हुये कृष्णा लोधी निवासी पिपरियाकला बेलखेड़ा के घर पर दबिश दी गयी जो घर से फरार मिला, पकडे न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा फरार आरोपी कृष्णा लोधी की गिरफ्तारी पर 4 हजार रूपये नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी ।
विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी कृष्णा लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी पिपरियाकला को पकड़ा जाकर अन्य दो साथियों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
Tags
jabalpur