किराना दुकान की दीवार खोदकर 70 हज़ार ले गए चोर
बाप बेटे को घर से उठा ले गए दबंग बंधक बनाकर पीटा
जबलपुर (संतोष जैन) - मुकदम गंज स्थित किराना दुकान की दीवार खोदकर चोर तिजोरी में रखी रकम सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए सुबह दुकान पहुंचे दुकानदार ने शटर में लगे दोनों ताला खोलते हुए जैसी दुकान में प्रवेश किया तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था तिजोरी के खुले पल्ले को देखकर अवाक रह गया दुकान का पूरा मंजर देख कर उसे एहसास हुआ कि किसी ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है
बाप बेटे को घर से उठा ले गए दबंग बंधक बनाकर पीटा
भरतपुर में दो परिवारों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि एक परिवार के दबंगों ने दूसरे परिवार के बाप बेटे को धारदार हथियारों की नोक पर घर से उठा लिया और जिले के बाहर ले जाकर उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा मारपीट करने के बाद दबंग पिता को छोड़ दिया लेकिन बेटे को बंधक बनाए रखा जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबंगों की दबंगई को आजाद कराया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं
Tags
jabalpur