कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जबलपुर में इस बार कांवड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा | Corona virus ke sankraman ko dhyan main rakhte hue jabalpur main is baar

कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जबलपुर में इस बार कांवड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा 

यह निर्णय आज बुधवार को प्रशासन एवं पुलिस द्वारा बुलाई गई शांति समिति की बैठक में कांवड़ यात्रा आयोजन समितियों के द्वारा लिया गया

कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जबलपुर में इस बार कांवड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा

जबलपुर (संतोष जैन) - जुलाई माह में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर आज दिनांक 01.07.2020 को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में कलेक्टर जबलपुर श्री भरत यादव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा एक बैठक ली गई, शांति समिति की इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, अति0 पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अमित कुमार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक(उत्तर) श्री अगम जैन ,अति0 पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) डा. संजीव उइके एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, संस्कार कांवड यात्रा एवं नर्मदा सन्देश कांवड़ यात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी सहित अन्य काॅवड़ यात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक कांवड़ यात्रा के स्थान पर आयोजन समितियों द्वारा इस वर्ष मदनमहल की पहाड़ियों तथा माँ नर्मदा के किनारे पौधारोपण किया जायेगा। इसके अलावा समितियां एवं उनके सदस्य अन्य रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सेदारी भी निभाएंगे। कांवड़ यात्रा आयोजन समितियों द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर पौधारोपण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। कांवड़ यात्रा के आयोजन के दिन 13 जुलाई को किसी तरह के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। बैठक में इस बार गुप्तेश्वर बाबा की शोभायात्रा भी नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक में काॅवड़ यात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी श्री शिव यादव, श्री हरीश चैबे, श्री शरद काबरा एवं अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।


                पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संभाग एवं थाना स्तर पर शांति समिति एवं काॅवड़ यात्रा का आयोजन करने वाले समितियों की बैठक लेकर जिला शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय से सभी को अवगत कराने हेतु आदेशित किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News