शाहपुर पुलिस को मिली सफलता चोरी का गोंद किया जप्त
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 70 हजार रुपये चोरी का गोंद पुलिस ने किया ज़ब्त। पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर कल शाम कोदरि फोपनार फाटा पेट्रोल पंप के पास थाना प्रभारी संजय पाठक के निर्देश पर उपनिरीक्षक कमलेश यादव ने अपनी टीम के साथ आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके पास से 700 किलोग्राम गोंद जिसका बाजार मुल्य सत्तर हजार रुपये के करीब है का गोंद जप्त कर आरोपी संजय पिता कनीराम राठौर उम्र 28 निवासी चिल्लारा को गिरफ्तार कर वन उपज अधिनियम के तहत कार्यवाही की। इस दौरान कमलेश यादव उप निरीक्षक, किरण पचोरी प्रधान आरक्षक, रेवाराम पवार, सावन अरसे, प्रमोद चौधरी आरक्षक का आरोपी को पकड़ने में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments