खेल मैदान में हो रहा है कब्जा एवं प्रति दिन बंद रहती है पंचायत | Khel maidan main ho rha hai kabza

खेल मैदान में हो रहा है कब्जा एवं प्रति दिन बंद रहती है पंचायत

अमरवाड़ा (हिमांशु गोहिया) - अमरवाड़ा विकास खंड में आने वाली ग्राम पंचायत खकरा चौरई में खेल मैदान में हो रहा है अवैध कब्जा  नहीं दे रही है पंचायत ध्यान ग्राम के युवा नागरिक एवं बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष आकाश पटेल ने बताया कि क्रिकेट खिलाड़ियों को हो रही है परेशानी एवं प्रतिदिन बंद रहती है पंचायत सचिव रामता चंद्रवंशी की चल रही है मनमानी अति आवश्यक कार्य पर सूचना देने पर भी नहीं खोलते हैं पंचायत।

Post a Comment

Previous Post Next Post