पॉसिटीव केस की संख्या बढती जा रही, जिसको देखते हुवे मास्क पहनने की अपील की
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्रामीण क्षेत्रों में पॉसिटीव कैश बढ़ने से कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए आम नागरिकों को मास्क/फेस कवर लगाये जाने के लिए प्रेरित करने हेतु आज संयुक्त कलेक्टर राजेश जैन के नेतृत्व में सी.एम.ओ. धिरेन्द्रसिंह सिकरवार, थाना प्रभारी संजय पाठक के संयुक्त दल ने भोई चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों को मास्क/फेस कवर लगाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान 11 दो पहिया वाहन चालकों से कुल 1100 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। एवं इन सभी से उठक-बैठक लगवाकर हमसे गलती हुई है, इस प्रकार बोलते हुए कार्यवाही की गई। इस दौरान बंभाडा फाटे पर पुलिस की टीम द्वारा आम नागरीकों को मास्क/फेस कवर लगाने के लिए प्रेरित किया गया।इस प्रकार की कार्यवाही प्रतिदिन की जाएगी जिससे लोंगो में जागरूकता आयेंगी मॉस्क पहनना ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है जिससे संक्रमण फैलने से रुक सकता है।नगर परिषद सी.एम.ओ. धिरेन्द्रसिंह सिकरवार के द्वारा आम जनता से अपील की गई की शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं मास्क/फेस कवर जरूर लगाये।
0 Comments