एसडीएम, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों के बीच हॉट टॉक, एसडीएम ने कहा जूते मारूंगा | SDM patrakar or janpratinidhiyo ke bich hot talk

एसडीएम, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों के बीच हॉट टॉक, एसडीएम ने कहा जूते मारूंगा

एसडीएम, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों के बीच हॉट टॉक, एसडीएम ने कहा जूते मारूंगा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बैहर एसडीएम गुरुप्रसाद,  पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के बीच हॉट टॉक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एसडीएम उपस्थित लोगों के साथ अभद्रता करते और जूता मारूंगा सबको ऐसे कहते सुनाई दे रहे हैं ।


दरअसल बालाघाट जिले के मलाजखण्ड में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) में कार्यरत एक सिक्युरिटी गार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एसडीएम बैहर पुलिस बल के साथ एरिया सील करने गए थे । इसी दौरान कवरेज करने गए पत्रकारों और एचसीएल के पूर्व कर्मचारी सी.एन. झा से तीखी बहस हो गई । 51 सेकंड के इस वीडियो में पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया । एसडीएम गुरुप्रसाद साफ कहते सुनाई दे रहे हैं कि चिल्ला कर बात करने का अधिकार सिर्फ एसडीएम को होता है, जूते मारूंगा सबको । एसडीएम के इस व्यवहार से पत्रकारों में रोष व्याप्त है ।

देखे वीडियो।


Post a Comment

Previous Post Next Post