जबलपुर में दो मासूम बच्चे, जीआरपी थाना प्रभारी और एस ए एफ कांस्टेबल सहित 26 कोरोना संक्रमित मिले | Jabalpur main 2 masoom bachche grp thana prabhari or saf constable sahit 26

जबलपुर में दो मासूम बच्चे, जीआरपी थाना प्रभारी और एस ए एफ कांस्टेबल सहित 26 कोरोना संक्रमित मिले

9 माह की बच्ची सहित चार पॉजिटिव


जबलपुर (संतोष जैन) - 9 माह की बच्ची सहित चार और व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं ।आनंद भवन कंचनपुर निर्मलचन्द जैन वार्ड निवासी निवासी बच्ची की माँ को आज शनिवार को ही पॉजिटिव पाया गया था । कोरोना संक्रमित मिले तीन अन्य व्यक्तियों में 50 वर्षीय पुरुष, 21 साल की युवती और 46 साल का पुरुष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर  कल शुक्रवार की रात 8 बजे से आज शनिवार की रात 8 बजे तक बीते *24 घण्टे में जबलपुर में कुल 26 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है ।* इनमें से खारगांव कल्याण महाराष्ट्र से जबलपुर आये और यहाँ पॉजिटिव मिले 51 साल के पुरुष और 25 वर्ष की महिला को जबलपुर के कोरोना संक्रमितों में शामिल नहीं किया जायेगा । *इस प्रकार जबलपुर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 542 हो गई है । इनमें से 399 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 126 हो गये हैं 

कोरोना टेस्ट का ऑटोमेटिक सिस्टम चालू दूसरा चरण 40 मिनट में

 प्राइवेट अस्पतालों में होगा  कोरोना संक्रमित का उपचार

 किल कोरोना सर्वे में मिले 145 संदिग्ध 129 अन्य रोगों से पीड़ित

Post a Comment

Previous Post Next Post