सावन के द्वितीय सोमवार को कार पर सवार होकर शिवटेकडी पहुंचे पातालेश्वर महादेव | Savan ke dvitiya somwar ko car pr savar hokar shivtekdi pahuche

सावन के द्वितीय सोमवार को कार पर सवार होकर शिवटेकडी पहुंचे पातालेश्वर महादेव

सावन के द्वितीय सोमवार को कार पर सवार होकर शिवटेकडी पहुंचे पातालेश्वर महादेव

निवाली (सुनील सोनी) - नगर में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को अनीत राज गुप्ता एवं विजय सागोरे (राष्ट्रीय अटल सेना ) के नेतृत्व में ग्राम वासियों के सहयोग से कारों के काफिले के साथ निकाला गया कार कि छत पर भगवान पातालेश्वर कि अष्टधातु का मुखोटा पालकी में सजाकर पालकी शिव डोला श्रीराम मंदीर से निकल कर सुभाष मार्केट बस स्टैंड पलसुद रोड़ होते हुए डेढ़ किलोमीटर शिव टेकड़ी पहुंचा पालकी यात्रा का जगह जगह महीलाओं ने पुजन किया पिपलेश्वर महादेव मंदिर पलसुद रोड पर यात्रा का स्वागत किया गया शिव टेकडी परअनित राज गुप्ता ने सपरिवार विधी विधान से पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण की गई जिसमें संतोष राठोड़, विजय सागोरे , रवि मालवीय ,योगेश सोनी ,श्री मंशाराम अलावे, महेश वरसाले, अंकुश चौहान एव उनकी समस्त टीम का सराहनीय योगदान रहा शिव डोले के दर्शन एवं पूजन का लाभ हजारों भक्तों ने उठाया । 


सावन के द्वितीय सोमवार को कार पर सवार होकर शिवटेकडी पहुंचे पातालेश्वर महादेव

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News