प्रणव वर्मा को सुयश, समाजजनो ओर इष्टमित्रों ने बधाईयां दी
आलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज के पदाधिकारी उमेश वर्मा कछवाहा के सुपुत्र प्रणव वर्मा जो एमकेजीएम स्कूल वडोदरा में अध्ययरत ने कक्षा 12वींं (CBSE -कामर्स ग्रुप) में 92 प्रतिशत अंक अर्जित किए। ज्ञात रहे कि प्रणव ने हाईस्कूल परीक्षा 95 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की थी। प्रणव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व कोंचिग संस्था के समस्त शिक्षकों को दिया I इस सफलता पर संस्था के शिक्षकों, असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश राठौर, पूर्व अध्यक्ष रमण सोलंकी, ओमप्रकाश राठौर, यतेंद्र सेठ भाटी, अरुणसिंह गेहलोत, हेमंत सिसोदिया, राजेश जे वाघेला, दशरथ चंदेल, मानेंद्र गेहलोत, नारायण वर्मा , दीपक गेहलोत, , राजेश आर. वाघेला, प्रियंका वर्मा सहित संस्था के अध्यापकों, समाजजन, इष्टमित्रों, ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।
Tags
alirajpur