संस्कार भारती इकाई झाबुआ की नवीन कार्यकारिणी गठित
अध्यक्ष प्रदीप ओएल जैन ने किया गठन, महामंत्री श्रीमती स्मृति (मोना) भट्ट बनाई गई
झाबुआ। (मनीष कुमट) - संस्कार भारती इकाई झाबुआ की बैठक पिछले दिनों स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित हुई। जिसमें सभी आमंत्रितजन फेस मास्क और सोषल डिस्टेनसिंग के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र पिपलोनिया द्वारा मनोनीत किए गए नवीन झाबुआ इकाई अध्यक्ष प्रदीप ओएल जैन ने इकाई की संपूर्ण कार्यकारिणी का विस्तार किया।
जिसमें सर्वानुमति से संस्कार भारती इकाई झाबुआ की महामंत्री श्रीमती स्मृति (मोना) भट्ट, संगठन मंत्री रविराजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष प्रवीण सोनी, कोषाध्यक्ष शरत शास्त्री, मातृ शक्ति प्रमुख श्रीमती प्रिया सारोलकर को मनोनीत किया गया। नृत्य विद्या प्रमुख श्रीमती प्रिया त्रिवेदी एवं महावीर परमार, लोक कला प्रमुख हिन्दूसिंह अमलियार एवं श्रीमती अन्नू भाबर, गायन प्रमुख कु. निधि सारोलकर एवं कु. निहाली चैहान, नाट्य कला प्रमुख शैलेन्द्र मंदौड़ एवं विनय तिवारी बनाए गए।
आगामी गतिविधियां एवं कार्यक्रमांे पर हुई चर्चा
संस्था के संरक्षक उमंग सक्सेना, नीरजसिंह राठौर एवं अजय रामावत रहेंगे एवं मार्गदर्षक के रूप में डाॅ. केके त्रिवेदी, भरत व्यास एवं धर्मेन्द्र मालवीय को लिया गया। इस अवसर पर रोहित सारोलकर भी उपस्थित थे। गठन पश्चात् आगामी की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमांे पर भी चर्चा की गई। अंत में आभार नवीन महामंत्री श्रीमती स्मृति (मोना) भट्ट ने माना।
Tags
jhabua