रतलाम शहर के तीन कंटेनमेंट क्षेत्र खोले गए |Ratlam shahar ke teen contentment shetr khole

रतलाम शहर के तीन कंटेनमेंट क्षेत्र खोले गए 


रतलाम (संदीप बरबेटा):- रतलाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा बुधवार को जारी किए आदेश के अनुसार रतलाम नगर के तीन क्षेत्रों में स्केल डाउन किया गया हैं।
        
जारी आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रबंधन हेतु पुनरीक्षित दिशा-निर्देशों के अनुसार रतलाम नगर के बजाजखाना, शैरानीपुरा तथा पैलेस रोड कंटेनमेंट जोन में अंतिम पुष्ट मामले मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने पर कंटेनमेंट प्लान स्केल डाउन किया जाता है। जोन में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन जो विशेष रूप से प्रतिबंधित किया गया था, वह समाप्त किया जाता है। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। उक्त क्षेत्रों में कोविड- लक्षण संबंधी स्वास्थ्य सर्वे जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post