छत्रछाया कॉलोनी एवं कम्युनिटी हॉल में भरा पानी | Chatra chhaya colony evam community hall main bhara pani

छत्रछाया कॉलोनी एवं कम्युनिटी हॉल में भरा पानी

छत्रछाया कॉलोनी एवं कम्युनिटी हॉल में भरा पानी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगरपालिका  छत्रछाया कॉलोनी  एवं कम्युनिटी हॉल  मैदान में पानी भर गया है। साथ ही आसपास के  मकानों  एवं सड़क पर भी  पानी भर गया है ।जबकि बारिश भी इतनी नहीं हुई है। पानी की समुचित निकासी ना होने की वजह से पानी भर गया है। क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं। क्षेत्र के रहवासियों  महेश सोलंकी, राजकुमार यादव ,नामदेव जी, राजेंद्र भाई ,विनोद कटारिया, लोक बहादुर, सुशांत दास ,प्रभात सोलंकी, राकेश साहू ,ओम प्रकाश पाटीदार ,हरकेश शर्मा ,ओम शांति आश्रम के समस्त रहवासियों  ,सहित आदि लोगों ने बतलाया यह कॉलोनी में पानी भर गया है। नगरपालिका पर भी कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ ।क्षेत्र के पार्षद डॉक्टर हेमंत पटेल से भी कई बार कहा ,नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी निकासी सुनिश्चित नहीं की गई है।  रहवासियों ने कहा अब  हम लोग सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करेंगे ।अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा।

छत्रछाया कॉलोनी एवं कम्युनिटी हॉल में भरा पानी

क्षेत्र के पार्षद डॉ हेमंत पटेल से चर्चा की तो उन्होंने बतलाया शीघ्र ही पानी की निकासी करवाता हूं।  स्पीड ब्रेकर  की वजह से भी पानी रुक रहा है उसको भी ठीक कर आता हूं।


पार्षद डॉक्टर पटेल ने कहा कि अचानक बारिश होने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी। सभी वार्ड वासी हमारे परिवार के लोग हैं। उनकी हर तकलीफ मेरी तकलीफ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post