सामुदायिक भवन का शुभारंभ विधायक अलावा द्वारा किया गया
उमरबन (पवन प्रजापत) - 10 लाख की लागत के समुदायिक भवन का शुभारंभ अलावा जी द्वारा किया गया एवं ग्राम पंचायत करौंदिया मोटा मैं सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया जिसमें कार्यक्रम में *देवेंद्र मंडलोई बबलू दा विधायक प्रतिनिधि , कैलाश डाबर सरपंच ,जवान सिंह ब्लॉक अध्यक्ष उमरबन, गेंदालाल जी जयस प्रदेश सचिव,प्रेम मौर्य, प्रेम पटेल,आजाद चौहान युवा नेता, राहुल दरबार हेमंत प्रजापत ,सुमेर गवाड़, रजत चौहान ,सुनील इश्के ,कौशल पंडित ,नरेंद्र जसवाल, मोहन बुंदेला पूर्व जनपद अध्यक्ष ,मनोज पटेल ,पदम जी विक्रम जी* , वरिष्ठ युवाओं आदि शामिल हुए।
Tags
dhar-nimad