नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा | National highway 30 pr bhishan sadak hadsa

नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा

नेशनल हाईवे 30पर भीषण सड़क हादसा

मंडला (साकिर खान) - बिछिया थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा मिनी ट्रक एवं पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें बताया जा रहा है की मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला ने गुरुवार को घटनास्थल का जायजा लिया उन्होंने कहा कि  इस तरह की घटना  दोबारा ना हो  इसको लेकर  दिशा निर्देश  अमले  को दिया गया इस दौरान बिछिया टीआई  सहित अन्य  अमला उपस्थित रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post