राज्यपाल लालजी टंडन को नगर पालिका परिषद् द्वारा भावभीवी श्रद्धांजलि अर्पित की गई | Rajyapal lalji tandon ko nagar parishad dvara bhavbhivi shradhanjali

राज्यपाल लालजी टंडन को नगर पालिका परिषद् द्वारा भावभीवी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

राजकीय शोक के चलते परिषद् की बैठक हुई स्थगित

राज्यपाल लालजी टंडन को नगर पालिका परिषद् द्वारा भावभीवी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - मप्र के महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के देहावसान होने पर नगरपालिका परिषद् झाबुआ में पूर्व निर्धारित साधारण सम्मेलन की बैठक स्थगित की गई एवं सभी ने 2 मिनिट का मौन रखकर मप्र के महामहिम राज्यपाल स्व. श्री टंडन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी देते हुए नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद साबिर फिटवेल ने बताया कि 21 जुलाई, मंगलवार को मप्र के महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के स्वर्गावास की खबर लगते ही नगरपालिका कार्यालय के सभागृह में आयोजित की जाने वाली सर्व साधारण सम्मेलन की बैठक को 5 दिन के राजकीय शोक के कारण स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही नपा कार्यालय के सभागृह में एकत्रित नगरपालिका परिषद् के समस्त जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगणों ने महामहिम राज्यपाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनिट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त बैठक को आगामी आदेश तक निरस्त किया गया है। संभवतः यह बैठक अगले सप्ताह 28 जुलाई को होगी।

इन्होंने दी भावभीनी श्रद्धांजलि स्व. टंडन के देहावसान पर उन्हें नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया, पार्षदगणों में वरिष्ठ साबिर फिटवेल, अब्दुल रशीद कुरैशी, अविनाष डोडियार, अजय सोनी, पपीष पानेरी, मालू डोडियार, उषा विवेक येवले, हेलन विवेक मेड़ा, नूरजहां अब्दुल शेख, जुवानसिंह गुंडिया, नरेन्द्र राठौरिया, हेमेन्द्र बबलू कटारा, आयुषी भाबर, शहनाज जाकिर कुरैशी, शषि धुमा डामोर, नगरपालिका के कर्मचारियों में लेखापाल बाबुलाल गौड़, इंजिनियर अजय गणावा, धीरेन्द्र रावत, राजस्व निरीक्षक अयूब खान, मुकेश चोहान, रमेश मेड़ा, रमेश वाघुल, पंकज सोलंकी, यूनुसउद्दीन कुरैषी, कमलेष जायसवाल, सुषील वाजपेयी, रवि डोडियार, टोनी मलिया, प्रेमसिंह, गौरव सक्सेना, विजय भाबोर, ऋषि डोडियार आदि ने श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post