रूपानिया खाल सिंचाई तालाब मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर दिए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित | Rupaniya khal sinchai talab matsay palan hetu patte pr diye jane

रूपानिया खाल सिंचाई तालाब मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर दिए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला पंचायत रतलाम द्वारा जिले का रूपानिया सिंचाई तालाब मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र आगामी 18 जुलाई तक निर्धारित दस्तावेजों के साथ जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। तालाब का क्षेत्रफल औसत 239 हेक्टेयर है। विस्तृत जानकारी सहायक संचालक मत्स्य उद्योग रतलाम कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post