प्रधानमंत्री सड़क हुई लापरवाही का शिकार | Pradhanmantri sadak hui laparwahi ka shikar

प्रधानमंत्री सड़क हुई लापरवाही का शिकार

प्रधानमंत्री सड़क हुई लापरवाही का शिकार

चांद/छिन्दवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - वर्तमान समय मे अभी वारिश का सुरुआति समय ही चल रहा है और प्रारम्भिक एक दो वारिश होने के बाद ही छिंदवाड़ा जिले हर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो से आवागमन हेतु उपयोग होने वाली कच्ची सड़को से आवागमन अवरुद्ध होने की उससे होने वाली शिकायत का दौर चालू होगया है। इसी के अंतर्गत चौरई विधानसभा के ग्राम हरनाखेड़ी से पीपल मार्ग ग्राम खापा बिहारी से ग्राम बतरी तक स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क जो कि पूरी तरह लापरवाही का शिकार होगयी है और आज इस रोड पर जगह जगह पानी का भराव ओर पुलिया नही डाली गई है जिसके कारण ग्रामीणों को आज बहुत अधिक परेशानी हो रही है लोगो का पैदल चलना मुश्किल होगया है तो बाकी वाहन के आवागमन तो दूर की बात है ऐसी स्थिति में अगर कोई घटना हो जाती है तो विषम संकट का सामना ग्रामीणों को झेलना पड़ सकता है वर्तमान समय कृषि कार्य सभी जगह चल रहा है ऐसे समय मे खेतों में जाने के लिए खेतो में उपयोगी सामग्री के परिवहन में भी बहुत परेशानी हो रही है ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई है कि ऐसी खस्ता हाल सड़क और लापरवाही पूर्ण कार्य किये जाने वाली  सड़क को यथा शीघ्र पूर्ण किया जावे ताकि होने वाली असुविधा ओर परेशानियों से जनता को छुटकारा मिल सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post