कलेक्टर ने गढ़ कैलाश मंदिर पर सावन पर्व के दृष्टिगत व्यवस्था देखी | Collector ne gad kailash mandir pr savan parv ke drishtigat

कलेक्टर ने गढ़ कैलाश मंदिर पर सावन पर्व के दृष्टिगत व्यवस्था देखी


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रतलाम के गढ़ कैलाश मंदिर पहुंचकर सावन पर्व के मद्देनजर व्यवस्था का निरीक्षण किया। कोरोना से बचाव के दृष्टिगत परिसर में फिजिकल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन व्यवस्था देखी। सड़क पर सोशल डिस्टेंसिंग की मार्किंग के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post