रेत चोरी कर अवैध रूप से परिवहन करते हाईवा एवं टैक्टर ट्राली पकड़ी गयी
हाईवा का चालक गिरफ्तार, फरार टैक्टर चालक की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनाॅक 2-7-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवा क्रमंाक एमपी 20 एचबी 8266 का चालक हाईवा में चोरी की रेत भरकर घाना की ओर जा रहा है, सूचना पर घेराबंदी कर दबिश दी गयी, सोनपुर की ओर से मुखबिर के बताये नम्बर का हाईवा आता हुआ दिखा जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम घनश्याम बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी कटंगी बताया, राॅयल्टी के सम्बंध मे पूछताछ करने पर एक ईपास पेश किया, जो समय से 6 घंटे पूर्व का था, देर होने का कारण पूछने पर कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया। हाईवा में चोरी की रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन करने पाया जाने पर धारा 379, 414 भादवि 53 म.प्र. गौण खनिज अधिनियम एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये चालक की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की गयी।
थाना प्रभारी बेलखेड़ा उनि लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि आज दिनंाक 2-07-2020 की रात लगभग 3-30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम भैरोघाट हिरन नदी से रेत का उत्खनन कर चोरी से टेªक्टर ट्राली में परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर ग्राम भैरोघाट पुल के पास दबिस दी गई लगभग 4 बजे भैरोघाट पुल पर एक टेªक्टर ट्राली आते दिखी जिसे रोका गया टेªक्टर का चालक टेªक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया, टेªक्टर महिन्द्रा 595 डीआई मांक एमपी 20 एए 8564 की ट्राली में हिरन नदी की रेत भरी हुयी मिली । टैक्टर चालक द्वारा रेत का अवैध रूप से उत्खनन/परिवहन कर चोरी करना पाया जाने पर टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये धारा 379 भादवि 53 म.प्र. गौण खनिज अधिनियम एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर टेªक्टर चालक की तलाश पतासाजी जारी है।
Tags
jabalpur