प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपी युवक गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोहलपुर में दिनाॅक 28-6-2020 की रात्रि लगभग 11 बजे अहमदनगर मंे चाकू बाजी की घटना में घायल होने से अलीमुद्दीन केा उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची पुलिस को गुड्डु उर्फ नियाज अहमद उम्र 31 वर्ष निवासी राजा डेयरी के पास टेढ़ीनीम ने बताया कि वह सिलाई का काम करता है दिनंाक 28-06-2020 की रात लगभग 10-15 बजे वह अपने दोस्त अलीमुद्दीन निवासी अहमद नगर के घर के सामने अलीमुद्दीन के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा था, अलीमुद्दीन के घर के पास रहने वाला सलमान, छिंगा, जाकिर एवं सोनू आये तथा अलीमुद्दीन से गाली गलौज करते हुये कहने लगे कि यहंा से मकान खाली करके चले जाओ, विरोध करने पर चारों अलीमुद्दीन के साथ गाली गलौज करने लगे, अलीमुद्दीन ने गाली देने से मना किया तो जाकिर एवं सोनू ने अलीमुद्दीन केा पकड़ लिया तथा सलमान ने चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से हमला कर अलीमुद्दीन के पेट में एवं छिंगा ने चाकू से हमला कर अलीमुद्दीन के सिर में चोट पहुचा दी, तथा चारों वहां से भाग गयें। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी सलमान पिता इकबाल अहमद उम्र 22 वर्ष, छिंगा उर्फ आदिल पिता इकबाल उम्र 23 वर्ष , जाकिर अंसारी पिता सोहेल अहमद उम्र 26 वर्ष तीनों निवासी अहमदनगर को गिरफ्तार लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये तीनों को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी सोनू की तलाश जारी है।
Tags
jabalpur