पुरानी रंजिश पर प्राणघातक हमला करने वाला युवक एवं 3 अपचारी बालक पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गढ़ा मे दिनांक 30-06-2020 के रात लगभग 8-45 बजे ताज पैलेस के सामने वाली गली में मारपीट में घायल को उपचार हेतु आशीष अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर आशीष अस्पताल पहुची पुलिस केा घायल नीतेश सिंगरहा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरहा मौहल्ला ने बताया कि वह पेंट पुट्टी का काम करता है दिनंाक 30-06-2020 की शाम लगभग 4 बजे वह एवं शुभम सिंगरहा तथा सत्यम सिंगरहा मोटर सायकिल से गढ़ा बजार से चाय पीकर लोैट रहे थे, ताज पैलेस के सामने वाली गली में अंशुल केवट अपने भाई एवं अन्य 2 लड़कों के साथ मिला, सभी ने मोटर सायकिल रोक ली, अंशुल केवट उसके साथ गाली गलौज करने लगा, गाली देने से मना किया तो अंशुल केवट ने चाकू से हमला कर सिर, हाथ व गाल में चोट पहुचा दी, अंशुल के भाई एवं अन्य दो ने भी गाली गलौज करते हुये मारपीट की अंशुल केवट से उसका पुराना विवाद है, जिससे अंशुल केवट तथा अंशुल केवट के भाई एवं अन्य 02 लोगों ने एक राय होकर उसे जान से मारने की नियत से मारपीट कर चाकू से प्राणघातक हमला किया है, शुभम एवं सत्यम द्वारा बीच बचाव करने पर सभी लोग गाली गलौज करते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 341, 307, 294, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण डाॅ, संजीव उइके, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना गढा की टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये अंशुल केवट उम्र 18 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला तथा अंशुल के भाई एवं अन्य 2 साथियो को जिनकी उम्र 16-17 वर्ष को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
Tags
jabalpur