झाबुआ से मेघनगर अपडाउन करने वाले प्रायवेट क्लिनिक के डॉक्टर भी निकला कोरोना पॉजिटिव | Jhabua se meghnagar updown krne wale Private clinic ke doctor

झाबुआ से मेघनगर अपडाउन करने वाले प्रायवेट क्लिनिक के डॉक्टर भी निकला कोरोना पॉजिटिव
   
झाबुआ से मेघनगर अपडाउन करने वाले प्रायवेट क्लिनिक के डॉक्टर भी निकला कोरोना पॉजिटिव

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - जिले के मेघनगर में एक  प्राइवेट क्लिनिक संचालक की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हम पको बता दे कि झाबुआ के राधा कृष्ण मार्ग पर रहने वाले डॉक्टर प्रतिदिन मेघनगर आकर स्वास्थ्य की सेवाए दे रहे थे उन के पास अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्रो इलाज करवाने आते थे तो वही स्थानीय लोग भी अपना इलाज करवाते थे अब देखना है कि डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेघनगर के कितने लोग स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए उक्त डाकटर के संपर्क में आये थे साथ ही उक्त चिकित्सक का खुद का मेडिकल भी उसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त डॉक्टर के क्लिनिक ओर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है उक्त बात की पुष्टि मेघनगर बीएमओ शेलेक्सी वर्मा द्वारा की गई आपको  बता दे  कि डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में हडकम्प मंच गया खास करके जो ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अपना इलाज करवाने इस क्लीनिक पर आते थे ।

Post a Comment

0 Comments