राजस्व न्यायालय से वीरत रहने के लिए अभिभाषक संघ ने दिया ज्ञापन | Rajasv nyayalay se virat tehne ke liye ahhibhasak sangh

राजस्व न्यायालय से वीरत रहने के लिए अभिभाषक संघ ने दिया ज्ञापन

राजस्व न्यायालय से वीरत रहने के लिए अभिभाषक संघ ने दिया ज्ञापन

थांदला (कादर शेख) - अभिभाषक संघ थांदला द्वारा तहसील न्यायालय एसडीएम न्यायालय के राजस्व प्रकरणों से विरत रहने के लिए एक ज्ञापन थांदला मेघनगर एसडीएम श्री बघेल को सौंपा गया ।उक्त ज्ञापन में तहसील एवं एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में  एडवोकेट्स को तथा पक्षकारों की उपस्थिति ना हो तथा प्रकरणों का विचारण भी ना हो इस उद्देश्य ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कोविड-19 को देखते हुए अधिवक्ता और पक्षकारों को छूट प्रदान करने की तथा महामारी से बचने के लिए प्रकरणों के विचारण को रोकने के लिए आग्रह किया गया ।थांदला में बढ़ते हुए महामारी प्रकोप के चलते ज्ञापन देने के लिए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम शेरानी, सचिव श्री तुषार भट्ट एवं वरिष्ठ अभिभाषक मो सलीम खान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post