मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, चिरायु अस्पताल में कराया जा रहा भर्ती | MP ke CM shivraj singh chouhan corona positive

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, चिरायु अस्पताल में कराया जा रहा भर्ती

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, चिरायु अस्पताल में कराया जा रहा भर्ती

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांच करवाए। इसके पहले उनके मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव मिले थे, साथ ही उनके स्टॉफ के कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम हाउस पहुंची और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार के सदस्यों और वहां मौजूद स्टॉफ की जांच की। मुख्यमंत्री को भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारंटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post