प्राणघातक हमला करने वाला फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में | Pranghatak hamla karne wala farar aropi police giraft main

प्राणघातक हमला करने वाला फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

प्राणघातक हमला करने वाला फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोहलपुर में दिनांक 28.6.2020 की रात्रि लगभग 11 बजे अहमदनगर में चाकू बाजी की घटना में घायल होने से अलीमुद्दीन केा उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल  लाये जाने की सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची पुलिस को गुड्डु उर्फ नियाज अहमद उम्र 31 वर्ष निवासी राजा डेयरी के पास टेढ़ीनीम ने बताया था कि वह सिलाई का काम करता है दिनंाक 28-06-2020 की रात लगभग 10-15 बजे वह अपने दोस्त अलीमुद्दीन निवासी अहमद नगर के घर के सामने अलीमुद्दीन के साथ  खड़े होकर   बातचीत कर रहा था, अलीमुद्दीन के घर के पास रहने वाला सलमान, छिंगा, जाकिर एवं सोनू आये तथा अलीमुद्दीन से  गाली गलौज करते हुये कहने लगे कि यहंा से मकान खाली करके चले जाओ, विरोध करने पर चारों अलीमुद्दीन के साथ गाली गलौज करने लगे, अलीमुद्दीन ने गाली देने से मना किया तो जाकिर एवं सोनू ने अलीमुद्दीन केा पकड़ लिया तथा सलमान ने चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से हमला कर अलीमुद्दीन के पेट में एवं छिंगा ने चाकू से हमला कर अलीमुद्दीन  के सिर में चोट पहुचा दी, तथा चारों वहां से भाग गयें। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  प्रकरण विवेचना में लिया गया था।
                थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि आरोपी सलमान, छिंगा, जाकिर को पूर्व मे सरगर्मी से गिरफ्तार कर लिया गया था, आरोपी सोनू उर्फ करिया घटना दिनाॅक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। आज दिनाॅक 9-7-2020 की दरम्यिानी रात्रि मे दौरान गस्त के विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर सोनू उर्फ करिया उर्फ शहजाद उम्र 27 वर्ष निवासी अहमद नगर को पकड़ा गया है, प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
 *उल्लेखनीय भूमिका:* --  प्रधान आरक्षक राघवेंद्र , आरक्षक आशीष एवं आशीष असाटी तथा आरक्षक चालक संजय की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments