अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 72 वा स्थापना दिवस | ABVP ne manaya 72 va sthapna divas

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 72 वा स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 72 वा स्थापना दिवस

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीथमपुर नगर इकाई द्वारा हाउसिंग कॉलोनी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  स्थापना दिवस मनाया ।जिसमें  महू जिले के जिला संयोजक डॉ हिमांशु प्रताप सिंह ने परिषद के कार्यकर्ताओं से 72 साल के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर प्रकाश डाला । जिसमें स्थापना काल से लेकर अभी तक के जे पी आंदोलन, कश्मीर बचाओ आंदोलन धारा 370 बांग्लादेशी घुसपैठ एवं राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका ,स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग सहित कई पहलुओं पर चर्चा की।  नगर उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी व राजा जी ने "वर्तमान परिदृश्य मैं छात्रों की भूमिका" पर अपने सुझाव दिए  । विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना महामारी में किए गए सेवा कार्यों के बारे में बताया । कार्यक्रम में महू जिले से जिला एस.एफ.डी प्रमुख अर्पित कामदार पीथमपुर  नगर मंत्री जुगल किशोर , प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राजा चावड़ा , नगर उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी , अनूप कुशवाहा  हर्षजीत सिंह , पवन पाटिल , आयुष शर्मा , प्रणय नेवे , दीपक वर्मा , हिमांशु मीना सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 72 वा स्थापना दिवस

Post a Comment

Previous Post Next Post