गोहलपुर पुलिस द्वारा 4 गैर म्यादी वारंटी पकडे गये
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली का विशेष अभियान चलाया गया है इसके साथ ही फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड करायी जा रही है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि गोहलपुर पुलिस के द्वारा 4 गैर म्यादी वारंटी सिकंदर बेन उम्र 19 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधारताल, सोनू बेन उम्र 19 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पीछे गोहलपुर, संतोष गोटिया उम्र 43 वर्ष निवासी पोलीपाथर ग्वारीघाट एवं छोटू उर्फ राजा चैधरी उम्र 26 वर्ष निवासी चेरीताल चण्डालभाटा को तलाश करते हुये सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डे, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, आरक्षक अंद्रेश, आशीष असाटी, संजय, राजेश, आशीष तिवारी की टीम के द्वारा पकड़ा गया है। पकडे गये चारों वारंटियो को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, उपरोक्त चारो वारंटियोें को मान्नीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
Tags
jabalpur