चातुर्मास दौरान जिनालयो में श्रावक श्राविकाये बडी संख्या में पहुचे | Chaturmas douran jinalayo main shravak shravikaye badi sankhya main pahuche

चातुर्मास दौरान जिनालयो में श्रावक श्राविकाये बडी संख्या में पहुचे

चातुर्मास दौरान जिनालयो में श्रावक श्राविकाये बडी संख्या में पहुचे

झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - स्थानीय बावन जिनालय जैन मंदिर गौडी पाश्र्वनाथ जिनालय, महावीर बाग जिनालय, दादा वडी जिनालय, गंधर्व नाकोडा मंदिर , रंगपुरा जैन तीर्थ एवं देवझिरी तीर्थ पर चैमासा के चैदस के पर्व पर श्रावक श्राविका शनिवार को 5 बजे से ही जिनालयो में दर्शन वंदन के लिये दिखाई दिये। बावन जिनालय में प्रातः 5 बजे अभिषेक, 5.30 बजे भक्तांम्बर, 6 बजे केसर पूजन एवं 9.30 बजे साध्वी जी का चातुर्मास आरंभ का मंगल प्रवचन हुआ। साध्वी श्री रत्नाश्रीजी एवं रश्मीप्रभाश्रीजी के सानिग्ध में प्रवचन प्रारंभ हुये। तत्पश्चात् आमिल की आराधना की गई। पोषक, उपवास, आमिल , एकाशने, द्विआशने बडी संख्या में श्रावक श्राविकाओ ने किये। उक्त जानकारी अनिल रूनवाल द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post