पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने की रईसा से मुलाक़ात
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - दुकानदारों और व्यापारियों के खिलाफ नगर निगम द्वारा की जा रही अमानवीय कार्यवाही के विरोध में आवाज़ बुलंद करने वाली इंदौर की बेटी रईसा अंसारी के साथ आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के एक डेलीगेशन ने सूबाई सदर कफ़ील रज़ा की क़यादत में मुलाकात की I
डेलीगेशन ने रईसा अंसारी के इस हिम्मतभरे काम की सराहना की और आने वाले वक़्त में इन्साफ की जद्दोजहद की कोशिश में हर मुमकिन मदद का वादा किया I डेलीगेशन में पॉपुलर फ्रंट इंदौर ज़िला अध्यक्ष अब्दुल करीम व ज़िला सचिव अब्दुल ख़ालिद मौजूद रहे I
0 Comments