जिले में भाजपा नेता की पानी फैक्ट्री से तीन लाख की 80 पेटी महाराष्ट्र की अवैध शराब जप्त
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सिरपुर में भाजपा नेता की पानी की फैक्ट्री से आबकारी विभाग ने 3 लाख रुपए से ज्यादा की 80 पेटी महाराष्ट्र की अवैध शराब जप्त की है। अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी एम के शर्मा के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम सिरपुर-निम्बापुर रोड़ पर स्थित बंद पड़े ब्लेअर वाटर प्लांट से महाराष्ट्र की निर्मित देशी दारू टेंगो पंच की 80 पेटीयाॅ जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क/34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर मौके से आरोपी शांतनु पिता कृष्णदास पाटीदार उम्र 32 वर्ष निवासी सिंधीपुरा बुरहानपुर को गिरफ्तार किया गया है। जप्त कुल मदिरा की मात्रा 691.2 बल्क लीटर है, एवं जप्त मदिरा का कुल मूल्य 307200 रुपए है।
प्रकरण मै विवेचना जारी है, उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर तिवारी, श्रीमती अभिलाषा वर्मा, विकास दत्त शर्मा, गरिमा अलावा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक बसंत जटाले,मौहम्मद सादिक आरक्षक राजेन्द्र श्रीवास्तव, पद्मेश त्रिपाठी, नरेंद्र कुमरावत शामिल रहे।महाराष्ट्र की ओर से अवैध मदिरा परिवहन पर नियंत्रण हेतु आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
0 Comments