पुलिस ने बाईक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की | Police ne bike chor ko pakadne main safalta prapt ki

पुलिस ने बाईक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की

पुलिस ने बाईक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की

धार (अमन चौहान) - जिले के धरमपुरी में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान बाईक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है,,युवक जब्बार के साथ चोरी गई बाईक को भी पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को श्रीनाथ बैंक के पास खड़ी डीलक्स बाईक चोरी हो गई थी कमलेश राठौड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बाईक की तलाश शुरू की,वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट बाईक सवार को रोका तो युवक भागने लगा पुलिस को शंका हुई पीछा करने पर पकड़ा गया ओर गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर नही पाए गए सख्ती से पूछताछ में जब्बार ने बताया की वह शराब का आदि है ओर शराब पीने के लिए बाईक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने बाईक चोर को धरमपुरी न्यायालय पेश किया गया जहा आरोपी को जेल भेजा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post