शिमी सकलेचा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बड़ावदा का बढ़ाया मान
बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - सीबीएसई कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें नगर की होनहार छात्रा शिमी शिरीष सकलेचा ने कामर्स विषय मे 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर नगर को गौरान्वित किया है।शिमी ने 500 अंक में से 476 अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।शिमी को फिजिकल एजुकेशन (शारिरिक शिक्षा) में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए। शिमी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,परिजनों, शिक्षकों को दिया।शिमी कि सफलता पर ईस्ट मित्रो ने बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। शिमी ने बताया कि वह सीए की तैयारी कर रही है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। ज्ञात रहे शिमी ने यह परीक्षा सेंट मैरी स्कूल दाहोद गुजरात से अध्ययन कर दी है।
Tags
ratlam