जिले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर्ची पर सभी थानों की कार्यवाही | Jile main police adhikshak ke adesh pr awaidh sharab jua satta parchi

जिले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर्ची पर सभी थानों की कार्यवाही 

जिले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर्ची पर सभी थानों की कार्यवाही

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने अवैध शराब बेचने वालों एवं जुआ खेलने व सट्टा पर्ची लिखने पर कार्यवाही के लिये सभी थानों को आदेश दिये है। बुरहानपुर थाना प्रभारियों ने आदेश को अमल में लाते हुए अवैध शराब बेचने वालों एवं जुआ खेलने व सट्टा अंक पर्ची लिखने वालों के खिलाफ मुहिम चला दी है, जिसमें बुरहानपुर पुलिस को निरंतर सफलता मिल रही है। थाना शिकारपुरा द्वारा 8 लीटर अवैध शराब की एक कार्यवाही थाना लालबाग द्वारा 15 लीटर एवं 8 लीटर अवैध शराब की दो कार्यवाही, थाना शाहपुर से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब की एक व 6- 6 लीटर की 2 कार्यवाही की गई है। थाना खकनार द्वारा 10 लीटर अवैध शराब, थाना नेपानगर द्वारा 8 लीटर एवं थाना निम्बोला द्वारा 7 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महूआ शराब जप्त की एवं आबकारी एक्ट 34 ए की कार्यवाही की है।थाना कोतवाली द्वारा मनोज पिता ईश्वरलाल, कैलाश पिता श्यामराव महाराज, शरीफ अहमद पिता सुल्तान एहमद, अनिल पिता मधुकर किराडे, प्रकाश पिता तुकाराम धनोरे, दशरथ पिता रामकृपा पाटिल, गजेन्द्र पिता सुरेश रघुवंशी। थाना शिकारपुरा द्वारा शेख फिरोज पिता शेख रहमान, शेख खालिक पिता शेख सद्दाम, जावेद खां पिता दिलदार खां, अनीस खां पिता लतीफ खां को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकडा जिन पर आबाकरी एक्ट 36 बी पर कायमी की गई ।

थाना गणपति नाका द्वारा मो. शाहरुख पिता मो. हसन व मो. रियाज पिता मो. हनीफ को 590 रुपये नगदी के साथ जुआ खेलते पकडा गया। थाना खकनार द्वारा संजू पिता बलीराम कोरकू, आकाश पिता राजेन्द्र महार, और संतोष पिता ढोलू को जुआ खेलते पकडा है, जिनके पास से 350 रुपये नगद बरामद किये है। जिन पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। बुरहानपुर जिले में कुल 8 आबकारी प्रकरणों मे 86 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post