पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया
कुन्दनपुर (जितेंद्र पांचाल) - नगर में पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया कुन्दनपुर चौकी प्रभारी सुशील पाठक के द्वारा जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजनो के हाथों चौकी प्रांगण मे पौधे लगवा कर सभी जनप्रतिनिधियों को चाय नाश्ता करवाया गया इस मौके पर उपस्थित बीजेपी सेक्टर प्रभारी सुभाषचंद्र जी जैन मंडल महामंत्री जितेन्द्रजी पंचाल संरपंच नरूभाई मछार मंडल उपाध्याय भारतसिह मेडा पि.मौ. मंडल अध्यक्ष धीरज पंचाल बालूभाई भुरीया सुजानसिह नायक बाबूभाई बंशीलाल राठौर पत्रकार हेमेन्द राठौर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Tags
jhabua