केंद्र सरकार व कोयला मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगा जमकर जताया विरोध
संयुक्त मोर्चा द्वारा की जा रही हड़ताल को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर रहा मुस्तैद
हड़ताल के दौरान ओसीएम में आराम करती रही मशीनें
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - कर्मिषयल माइनिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा दूसरे दिन 03 जुलाई को भी हड़ताल जारी रख केन्द्र सरकार लके कर्मचारी विरोधी फैसले का कड़ा विरोध किया। इस दौरान समस्त पेंच कन्हान क्षेत्र में भूमिगत खदानों में हड़ताल के चलते प्रोडेक्षन शून्य रहा और मशीनें आराम करती रही। इस राष्ट्र व्यापी हड़ताल को सभी खदानों में पूर्ण समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को हड़ताल के दूसरे दिन विधानसभा अन्तर्गत घोरावाड़ी, दमुआ, नन्दन, सहित अन्य कोयला खदानों में श्रमिकों द्वारा पूर्ण समर्थन देते हुये केन्द्र सरकार व कोयला मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। संयुक्त मोर्चा में शामिल पांचो श्रमिक संगठन बीएमएस, इंटक, एचएमएस, एटक, सीटू के श्रमिकों ने केंद्र सरकार व कोयला मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीएवं कमर्शियल माइनिंग वापस लेने, निजी करण रोकने, ठेकेदारी मजदूरों को पूरा वेतन देने, आश्रितों को नौकरी देने, सीआईएल को एकीकृत रहने, आदि मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
Tags
chhindwada