समस्या जानने पहुंचे अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि
धामनोद (मुकेश सोडानी) - शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश शर्मा व पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र राठौड़ जमील खान पूर्व पार्षद अशोक राठौड़ आदि जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्रमांक 8 निचली बस्ती का दौरा किया वहां पर विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की मौके पर पहुंचने के दौरान पाया गया कि एक वृद्ध महिला की झोपड़ी बारिश की वजह से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी महिला के परिवार में एक लड़का हुआ है वह भी अपंग है ऐसे में उनके जीवन यापन करने में कठिनाई हो रही थी हालांकि नगर परिषद की ओर से उन्हें मासिक पेंशन मिलती है लेकिन परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने समस्या की गंभीरता को समझ कर तत्काल झोपड़ी के स्थान मकान बनाने की बात की घोषणा की बात की साथ निचली बस्ती में जिन लोगों के पास पट्टे नहीं है उन्हें भी जल्द पट्टे आवंटित करवाने का आश्वासन दिया मौके पर मौजूद सभी पार्षद प्रतिनिधियो ने परिषद अध्यक्ष शर्मा के द्वारा तत्काल आर्थिक सहायता की घोषणा की सराहना की।
Tags
dhar-nimad