पीथमपुर के छात्र ने किया जिले का नाम रोशन | Pithampur ke chhatr ne kiya jile ka naam roshan

पीथमपुर के छात्र ने किया जिले का नाम रोशन

पीथमपुर के छात्र ने किया जिले का नाम रोशन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - धार जिले के पीथमपुर हाऊसिंग  मे स्थित पीथमपुर पब्लिक हाई सैकेण्डरी में पढ़ने वाले हर्ष परिहार ने प्रथम स्थान हासिल किया। 

हर्ष  ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं।  हर्ष बहुत ही शालीन बालक है ।हर्ष ने बताया कि उनका अगला पड़ाव ग्यारहवीं में बायो लॉजेस विषय लेकर एम्स में जाना है। वही आपको बता दें हर्ष के पिता बहुत ही सामान्य व्यक्ति हैं और एक किराए के मकान में रहते हैं। और अपने बेटे हर्ष की पढ़ाई में पूरी मदद करते है।विद्यालय पिथमपुर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विक्रम त्रिवेदी ने भी हर्श को  शुभकामनाएं दी

Post a Comment

Previous Post Next Post