निवाली की राधिका ने 89 प्रतिशत के साथ शासकीय विद्यालयों मे तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया | Nivali ki radhika ne 89 pratishat ke sath shaskiya vidhyalayo

निवाली की राधिका ने 89 प्रतिशत के साथ शासकीय विद्यालयों मे तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया

निवाली की राधिका ने 89 प्रतिशत के साथ शासकीय विद्यालयों मे तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया

निवाली (सुनील सोनी) - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाली का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया जिससे शाला की छात्रा कुमारी राधिका सुनील राठौड़ 89प्रतिशत के साथ शासकीय विद्यालयों में निवाली तहसील में प्रथम रही वही 15 छात्राओं ने 80पतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है

निवाली की राधिका ने 89 प्रतिशत के साथ शासकीय विद्यालयों मे तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया

प्राचार्य पीसी शर्मा ने बताया कि शाला का परीक्षा परिणाम77.08 प्रतिशत रहा जिसमें प्रथम श्रेणी में 79 व्दितीय श्रेणी32 पुरक 12 अनुत्तीर्ण 21रहे


प्राचार्य पीसी शर्मा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा उत्तीर्ण होने वाले आगामी कक्षाओं के लिए अच्छी पढ़ाई करें व अनुत्तीर्ण होने वाले बच्चे मायुस न हो मन में भय नहीं रखें असफलता से सीखना चाहिए और अधिक मेहनत करने के प्रयास अभी से प्रारंभ कर देना चाहिए असफलता से घबराकर कोई ग़लत कदम नहीं उठाए मन की पीड़ा को दोस्तों परीचितो में बांट देने से मन का भार कम हो जाता है


शासकीय बालक उत्कृष्ट निवाली के शिक्षक रणसिंह सेंगर ने बताया शाला का परीक्षा परिणाम 56.36 प्रतिशत रहा दर्ज62,उत्तीर्ण 31, प्रथम श्रेणी 22,व्दितीय09,पुरक06,अनुत्तीर्ण18 जिसमे श्रीराम रमेश 84प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला मे प्रथम स्थान प्राप्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post