पेटलावद पुलिस प्रशासन ने किया दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पुलिस मुख्यालय से विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा थानो में फरार अपराधियों की धरपकड व अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिये थे। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पेटलावद के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी संजय रावत, उप निरीक्षक नरेश ननामा, दिग्विजयसिंह, अनिल चौहान, पप्पुसिंह की टीम का गठन कर धरपकड की कार्यवाही के दौरान थाना पेटलावद के स्थाई वारंटी ( 01 ) मनोहर पिता गोविन्द चारण निवासी ग्राम रूपाखेडा ( पालेडी ) जिला झाबुआ का प्रकरण क्रमांक 115/2017 धारा 138 एनआईए एक्ट , ( 02 ) एहमद हुसैन उर्फ इमरान पिता फकरूद्दीन कुरैशी निवासी आबकारी चौराहा रतलाम का प्रकरण क्रमांक 04/2013 धारा 279 , 323 , 294 भादवि , के 07 साल से फरारी काट रहे थे। आरोपी लॉकडाउन के कारण घर में लुक छीपकर रह रहे थे। को मुखबीर की सूचना मिलने पर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरूष्कृत करने हेतु घोषणा की गई।
Tags
jhabua