बलात्कार के मामले में विशेष न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई
नरसिंहपुर (संतोष जैन) - जी हाँ आपको बता दें नरसिंहपुर जिले के मिढली बरमान में हुए 6 वर्षीय पीड़िता के साथ बलात्कार कर हत्या की घटना सामने आई थी, जिसमे आज विशेष न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है पूरे मामले पर विशेष लोक अभियोजक सूर्यप्रताप सिंह ने बताया यह फैसला 85 दिनों से कोर्ट ट्रायल में आया था , उक्त मामले में दो आरोपी पाए गए थे, जिनमे से आनंद कोल का डीएनए पीड़िता के डीएनए से मैच हुआ जिसके चलते आनंद कोल को फाँसी की सजा सुनाई गई, दूसरे आरोपी दिनेश उर्फ मुन्डे रजक को साक्ष्य के अभाव में छोड़ा गया नरसिंहपुर में बलात्कार और हत्या के अपराधी को विशेष अदालत के द्वारा फांसी की सज़ा सुनाई गई है।
Tags
jabalpur