आज तक 24 की खबर का हुआ असर, प्रशासन की खुली आंख
हरनाखेड़ी आरोग्य केंद्र परिसर में चला सफाई अभियान
क्षैत्र वासियो को गन्दगी से मिला छुटकारा
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चौरई विधानसभा के चांद नगरपरिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड हरनाखेड़ी के आरोग्य केन्द्र परिसर में फैली गंदगी एवम अस्वच्छ वातावरण था साथ ही परिसर में गाजरघास का प्रभाव बढ़ गया है और पूरे परिसर में बड़ी-बड़ी गाजरघास नजर आने लगी है। गाजरघास और गंदगी के कारण परिसर में मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ा हुआ था। इससे अस्पताल परिसर में ही संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया । जिससे स्वास्थ्य विभाग लापरवाही सामने आई थी जिसको लेकर आज तक 24 के चांद संवाददाता द्वारा उक्त विभाग की लापरवाही को प्राथमिकता से प्रकाश में आया गया था जिसका असर यह हुआ कि आज आरोग्य केंद्र में एवम पूरे परिषर में सफाई अभियान चलाया गया जिससे के इलाज के लिए लोगो को सुबिधा प्राप्त हुई और आरोग्य केंद्र एवम परिसर क्षैत्र में मच्छरों और गंदगी से छुटकारा मिला। आरोग्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले गांवो के लोगो ने आज तक 24 के प्रति आभार एव खुशी जाहिर की।
Tags
chhindwada