पटेल दम्पत्ति ने आमजनता को कोरोना से बचने ओर सुरक्षित रहने की अपील जारी की | Patel dampatti ne aamjanta ko corona se bachne or surakshit rehne ki apil

पटेल दम्पत्ति ने आमजनता को कोरोना से बचने ओर सुरक्षित रहने की अपील जारी की

पटेल दम्पत्ति ने आमजनता को कोरोना से बचने ओर सुरक्षित रहने की अपील जारी की

आलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - नगर सहित पूरे जिले कोरोना बीमारी का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने आमजनता से अपील की है कि इस गम्भीर बीमारी से बचने के के लिए शासन प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार आवश्यक सावधानी बरते। पटेल दम्पत्ति ने आम जनता बताया कि मास्क लगाए, आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, लोकडाउन का पूर्ण पालन करे। साथ ही जहां जहां कन्टेन्टमेंट एरिया है वहां के लोग निश्चित अवधि पूर्ण होने और जांच आदि रिपोर्ट आने के बाद ही आना जाना करे। समय समय पर सेनेटाइजर से हाथ धोएं। उन्होंने बताया की जन जागरूकता ओर स्वयं की सक्रियता ओर जवाबदारी से इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि आवश्यकता अनुसार नगर सहित जिले में सख्ती बरत कर ओर आवश्यक जन जागरूकता बढ़ा कर कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास करे।साथ ही बाहरी जिले ओर प्रांतों में जाने आने की  निगरानी हो ओर उनका मेडिकल टेस्ट किया जाए। उन्होंने कहा है कि आम नागरिक का भी कर्त्तव्य की वह अपनी जवाबदारी समझे और सोश्यल डिस्टेन्ट  का पालन कर कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में सहायक बने। पटेल दम्पत्ति ने कहा है कि जान है तो जहान है।

Post a Comment

0 Comments