योग गुरु बाबा रामदेव की ऑनलाइन बैठक संपन्न | Yog guru baba ramdev ki online bethak sampann

योग गुरु बाबा रामदेव की ऑनलाइन बैठक संपन्न

योग गुरु बाबा रामदेव की ऑनलाइन बैठक संपन्न

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - योग गुरु स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में पतंजलि द्वारा ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई जिसमें ठाकुर प्रियांक सिंह ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. किरण सिंह ने कोरोनाकाल मे राज्य व जिले में हुए सेवा कार्य, आयुर्वेदिक औषधीय वितरण, विश्व योग दिवस के आयोजित कार्यक्रम आदि की जानकारी दी।

बाबा रामदेव ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया कि योग एवं आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य लाभ संपूर्ण विश्व ले रहा है, हमें भी अपने-अपने क्षेत्रवासियों को निरंतर लाभ दिलवाना हैं। कोरोना ने देश को आर्थिक रूप से भी प्रभावित किया है, अतः स्वदेशी अपनाते हुए देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है।


रामदेव ने कहा हजारों वर्ष पूर्व हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा अन्वेषित योग व आयुर्वेद की महिमा का गुणगान अब संपूर्ण विश्व कर रहा है। सभी कार्यों को कुशलता पूर्वक योग ध्यान प्राणायाम की शक्ति द्वारा किया जा सकता है। जब हमें कोई रोग लग जाए।उसके पश्चात योग की शरण में आने से बेहतर है जब हम स्वस्थ हो तब से ही हमें योग प्राणायाम करते रहना चाहिए। ताकि कोई रोग हमें स्पर्श ही नहीं कर पाए।

कोरोनाकाल में बुरहानपुर जिले में किए गए सेवा कार्यों की विशेष सराहना करते हुए स्वामी रामदेव ने जिला प्रभारी ठा.प्रियांक सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा योग आयुर्वेद व स्वदेशी को जिले के प्रत्येक ग्राम तक पहुंचाएं एवं जिले में बेरोजगार युवकों का डाटा संग्रहित करके हरिद्वार भिजवाए ताकि पतंजलि की फैक्ट्री व अन्य प्रतिष्ठानों में नियुक्ति करके युवाओं को रोजगार का प्रबंध किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News