स्व. देवड़ा के निधन पर दी श्रद्धांजली
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगर में देवड़ा हेयर सलून वाले हरीश देव एवं युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र ( जीतू) देवड़ा के पिताजी दिनदयाल देवड़ा जैसेलमैर (राजस्थान ) वाले का आज निधन हो गया। इनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ,ओमप्रकाश राठौर, प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव सोनू वर्मा ,जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल , रफीक कुरेशी, श्याम सेंडी राठोड़, सुनील भयड़ीया, राजू चौहान, कैलाश चौहान आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी जिला युवक कॉग्रेस मिडीया प्रभारी बृजेश खण्डेलवाल ने दी ।
0 Comments