परीक्षा परिणाम मे छात्र बुरहानुददीन मर्चेंट ने प्रदेश मे पाचवां एवं जिले मे किया प्रथम स्थान प्राप्त | Pariksha main chhatr burhanuddin marchent ne pradesh main panchva

परीक्षा परिणाम मे छात्र बुरहानुददीन मर्चेंट ने प्रदेश मे पाचवां एवं जिले मे किया प्रथम स्थान प्राप्त

परीक्षा परिणाम मे छात्र बुरहानुददीन मर्चेंट ने प्रदेश मे पाचवां एवं जिले मे किया प्रथम स्थान प्राप्त


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी। जिसमे अलीराजपुर जिले का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। स्थानिय डाँन बास्को एकडमी कक्षा 10 मे अध्यनरत छात्र बुरहानुददीन पिता मंसुर मर्चेंट ने परिक्षा मे 298/300 (99.33 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर मप्र मे प्रावीण्य सुची मे पाचवा स्थान एवं जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त कर आदिवासी बाहुल्य जिले का नात रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर, सहित गणमान्य नागरिको ने शुभकामनाए दी है। अपनी इस उपलब्धि को छात्र बुरहानुददीन ने समाज के धर्मगुरु डाँ.सेयदना साहब का आर्शिवाद बताया ओर इसका श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी, परिजन सहित स्कुल स्टाफँ को दिया है। उनकी इच्छा आगे चलकर उच्च शिक्षा हासील कर इंजिनियर बनने की है। जिले मे मेरिट मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र बुरहानुददीन को क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह, नपाध्यक्ष सेना पटेल, नपा उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल, नजर मंर्चेंट, बोहरा समाज के आमील साहब, मुस्लिम समाज के प्रभारी शहर काजी सेयद हनिफ मियां सहित विभिन्न समाज के गणमान्य नागरिको एवं ईष्ट-मित्रजनो ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए बधाईयां दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post