दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के सातवें स्थान पर आयी बालिका, धार जिले का नाम किया रोशन | Dasvi board pariksha main pradesh ke satve sthan pr aayi balika

दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के सातवें स्थान पर आयी बालिका, धार जिले का नाम किया रोशन 

दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के सातवें स्थान पर आयी बालिका, धार जिले का नाम किया रोशन

धामनोद। (मुकेश सोडानी) - छोटे से शहर धामनोद की काया कुशवाह बालिका  ने प्रदेश की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में  सातवें स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल  बोर्ड की हाई स्कूल की इंग्लिश माध्यम परीक्षा में काया कुशवाह ने 300 अंक में से 297 अंक प्राप्त कर यह स्थान प्राप्त किया है बालिका ने इसका श्रेय अपनी स्कूल के शिक्षक व  माता पिता को दिया।बालिका काया ने बताया कि उसके इस प्रदर्शन से वे काफी खुश हैं और भविष्य में गणित विषय लेकर आईआईटी करना चाहती है। उसने कहा कि मेरी तमन्ना है कि मैं एक इंजीनियर बनूं और क्षेत्र की सेवा करूं।

काया ने यह भी बताया कि कोरोनावायरस  महामारी के चलते अचानक कुछ पेपर के नहीं होने से मन में निराशा हुई थी किंतु कहते हैं की गई मेहनत का नतीजा सकारात्मक ही आता है।

बालिका के पिता  अंतिम कुशवाह धर्मपुरी बीआरसी कार्यालय  में बी ऐ सी पद पदस्थ है। जबकि माता रश्मि कुशवाह शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पिता कुशवाहा ने बताया कि बच्ची को शुरू से ही पढ़ने में रुचि रही है, हमारा प्रयास रहेगा कि बच्ची अपने इच्छा को पूरी करें।इस उपलब्धि पर बी ई ओ ओपी केसरी ने बालिका को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।केसरी ने बताया कि क्षेत्र के बच्ची ने वाकई प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन कर हम सभी को गौरान्वित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post