पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर सोपा ज्ञापन | Petrol diesel ke badte damo ko lekar yuvak congress ne pradhanmantri modi

पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर सोपा ज्ञापन

पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर सोपा ज्ञापन

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देश मे बेतहाशा पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि को लेकर जिला युवक कांग्रेस ने शनिवार को जिले के ग्राम फूलमाल में   सहकारी संस्था सोसायटी समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दोरान युवा कार्यकताओ ने देश मे बढती हुई महंगाई, बिजली कटोती एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नितियो के विरोध मे जमकर नारेबाजी की। पश्चात युवक काँग्रेस प्रदेश सचिव सोनू वर्मा ने जिले में बिजली कटौती, भारी भरकम बिल के विरोध में बिजली विभाग ग्राम रातड़ में संबधित कर्मचारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। श्री वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश युवक कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला युवक कांग्रेस द्धारा जिलेभर के अंचलो मे पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि एवं कंेद्र सरकार की नितियो के विरोध मे साप्ताहिक विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर फुलमाल सरपंच गवरसिंह भाई, अकलवा सरपंच भुवानसिंह, रातड़ सरपंच विशु भाई, आईटी सेल मीडिया प्रभारी सुनिल भयड़िया, कांग्रेसी नेता सुरेश चैहान, थावरिया भाई, विदेश पटेल, रावजी बामनिया, महेश चैहान, संदीप पटेल, कमलेश गवरिया, रिकेश भुवान, गिलु बामनिया आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर सोपा ज्ञापन

Post a Comment

Previous Post Next Post