संडे लॉकडाउन हर्रई मैं पूर्णता लॉकडाउन के नियमों का पालन हो रहा
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - जिला कलेक्टर सौरभ सुमन के आदेश के तहत हर रविवार को लॉक डाउन रखा जाता है इसी प्रकार संडे लॉकडाउन का आज तीसरा सप्ताह जनता द्वारा हो रहा लॉक डाउन का बखूबी पालन हर्रई की मार्केट पूर्णता बंद लिखे एवं दुकानें भी सब बंद दिखी मार्केट, दुकानें सब बन्द होने के साथ-साथ आम जनता का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है पुलिस प्रशासन एवं हंड्रेड डायल चौराहे पर खड़ी नजर आई जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कहा जा रहा है ने घर पर रहे सुरक्षित रहे व प्रशासन को आपका पूरा सहयोग प्रदान करे।
Tags
chhindwada